बेमेतरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग स्थानों पर जनसेवा के कार्य किए. भाजपा शहर मंडल के की ओर से स्थानीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटा और फल वितरित कर पीएम मोदी का जन्म दिवस मनाया गया. वहीं नवागढ़ मंडल में स्वास्थ्य केन्द्र में भी फल वितरण किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. जिसके तहत 14 से 20 सितंबर तक विविध जनसेवा के काम किए जा रहे हैं. वहीं जिले के अलग-अलग मंडलों के कार्यकर्ता जनसेवा के काम कर रहे हैं. कही सफाई कार्य किए जा रहे हैं, तो कहीं वृक्षारोपण किया गया. कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में फल वितरण किया और कहा कि आगे कार्यकर्ता रक्तदान भी करेंगे.