बेमेतरा:जिले में इस खरीफ विपणन वर्ष में 102 सहकारी समितियों के 113 उपार्जन केन्द्रों में 1 लाख 26 हजार 501 किसानों ने धान बेचा. इस दौरान कुल 1लाख 9 हजार 798 लाख राशि का 5 लाख 87 हजार 608.92 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है.जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किसानों को किया गया है. जिले के कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कस्टम मिलींग में तेजी लाने के आवश्यक दिश निर्देश दिए हैं.
2 लाख 94 हजार मीट्रिक टन उपार्जन केंद्रों में डंप
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संग्रहण केन्द्रों और मिलरों के धान खरीदी केन्द्रों से उठाव के बाद 2 लाख 94 हजार 336.73 मीट्रिक टन मात्रा में धान उपार्जन केन्द्रों में शेष है. बचे धान की सुरक्षा के लिए उचित रख रखाव के निर्देश दिए गए है. इसके लिए जिले के 102 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है. 113 अधिकारियों को ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है. साथ ही खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र के अन्तर्गत धान सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है.