छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कस्टम मिलिंग और धान उठाव को लेकर कलेक्टर ने दिया ये निर्देश - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा जिला में धान खरीदी का काम पूरा कर लिया गया है. खरीदी के 25 दिनों बाद भी परिवहन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए है.

Bemtara Collector gave instructions to the officials regarding custom milling and paddy lifting
कस्टम मिलिंग और धान उठाव को लेकर बेमेतरा कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए

By

Published : Feb 26, 2021, 5:32 PM IST

बेमेतरा:जिले में इस खरीफ विपणन वर्ष में 102 सहकारी समितियों के 113 उपार्जन केन्द्रों में 1 लाख 26 हजार 501 किसानों ने धान बेचा. इस दौरान कुल 1लाख 9 हजार 798 लाख राशि का 5 लाख 87 हजार 608.92 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है.जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किसानों को किया गया है. जिले के कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कस्टम मिलींग में तेजी लाने के आवश्यक दिश निर्देश दिए हैं.

2 लाख 94 हजार मीट्रिक टन उपार्जन केंद्रों में डंप
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संग्रहण केन्द्रों और मिलरों के धान खरीदी केन्द्रों से उठाव के बाद 2 लाख 94 हजार 336.73 मीट्रिक टन मात्रा में धान उपार्जन केन्द्रों में शेष है. बचे धान की सुरक्षा के लिए उचित रख रखाव के निर्देश दिए गए है. इसके लिए जिले के 102 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है. 113 अधिकारियों को ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है. साथ ही खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र के अन्तर्गत धान सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है.

कस्टम मिलिंग और धान उठाव को लेकर निर्देश

जांजगीर-चांपा: धान के उठाव में देरी से चिंतित केंद्र प्रभारी

जिले में 74 फीसदी धान निराकरण योजना में लंबित

भारतीय खाद्य निगम की तरफ से 40 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की जगह पर मात्र 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के कारण 20.78 मीट्रिक टन धान का निराकरण योजना लंबित है. जिसमें बेमेतरा जिले के कुल उपार्जित धान मेम से 4 लाख 40 हजार 17 मीट्रिक टन चावल की योजना लंबित है. जो जिले के कुल उपार्जित धान का 74.9 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details