छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपराधों को नहीं सुलझा पा रही बेमेतरा पुलिस, कई केस पड़े पेंडिंग! - बेमेतरा एडिशनल एसपी विमल बैस

बेमेतरा में बढ़ते अपराध के मामलों को निपटाने में पुलिस सजग नहीं दिखाई दे रही है. पुलिस के सुस्त रवैये के चलते जिले में दिन-ब-दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष भी आमने सामने आ गए हैं.

bemetra police
बेमेतरा पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल

By

Published : Feb 21, 2021, 10:57 PM IST

बेमेतरा: जिले में लूट, नकबजनी और चोरी जैसे मामलों को निपटाने में पुलिस सजग नहीं दिखाई दे रही है. करीब 50 फीसदी मामलों को ही पुलिस अब तक निपटा पाई है. इसमें भी कुल संपत्तियों की पूरी रकम वापस नहीं आ सकी है. आंकड़ों की मानें तो चोरी, लूट और नकबजनी जैसी मामले में जिले में पिछले 3 साल में 5 करोड़ 46 लाख 32 हजार 585 रुपये की कुल संपत्ति चोर ले उड़े थे. जिसमें 3 करोड़ 9 लाख 16 हजार 44 रुपये की संपत्ति की बरामदगी हुई है. बाकी के 2 करोड़ 37 लाख 16 हजार 941 रुपये की संपत्ति वसूलने में पुलिस नाकाम रही है. मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं.

अपराधों को नहीं सुलझा पा रही बेमेतरा पुलिस, कई केस पड़े पेंडिंग!

लूट की वारदातें

जिला पुलिस कार्यालय से मिले आंकड़ो की मानें तो:

  • 2018 में लूट के कुल 4 प्रकरणों में 3 में सफलता मिली है. जिसमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 1 प्रकरण खत्म हो गया है. इसमें कुल 6 लाख की संपति की लूट पर केवल 3 लाख 30 हजार 895 रुपये की ही वसूली की गई है.
  • 2019 को लूट के कुल 6 मामलो में 3 मामले खत्म हो गए. 3 मामलो में 11 लोगो की गिरफ्तारी हुई हैं. जिसमे कुल 1 करोड़ 64 लाख 93 हजार 800 रुपये की लूट पर 1 करोड़ 29 लाख 35 हजार की ही बरामदगी हो पाई है.
  • 2020 में लूट के 6 मामले सामने आए. 2 मामले खत्म हो गए. 2 मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. सालभर बीत जाने के बाद भी 2 मामले अब भी विवेचना में हैं. जिसमें कुल रकम 1 लाख 84 हजार 650 की लूट हुई है. इसमें 45 हजार 200 रकम के ही बरामद हो पाई है.

एक शख्स पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को 5-5 साल की जेल3 साल में नकबजनी से जुड़े मामले

  • 2018 में 88 प्रकरण दर्ज हुए. जिसमें से 44 मामले खत्म हो गए. वहीं 44 प्रकरणों में 68 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इन मामलों में अब तक 38 लाख 80 हजार 989 रुपये की कुल नकबजनी हुई है. जिसमें केवल 6 लाख 30 हजार 750 रुपये की संपत्ति बरामद की गई है.
  • 2019 में भी 88 प्रकरण नकबजनी के दर्ज हुए. इनमें 50 मामले खत्म हो गए. 37 प्रकरणों में 74 आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई है. मामले में कुल 41 लाख 60 हजार 225 रुपये के संपति की नकबजनी हुई है. जिसमें केवल 8 लाख 65 हजार 148 रुपये की संपत्ति ही बरामद हो पाई है. वहीं 1 मामला खारिज कर दिया गया है.
  • 2020 में 98 मामला दर्ज किए गए. इसमें भी 51 मामले खत्म हो गए. 44 प्रकरणों में 83 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और कुल 41 लाख 60 हजार 718 रुपये की संपति की नकबजनी हुई है. जिसमें कुल 18 लाख 20 हजार 446 की संपत्ति बरामद की गई है.

चोरी से जुड़े मामले

  • 2018 में चोरी के कुल 81 मामले सामने आए. जिसमें 49 खत्म हो गए. 1 खारिज कर दिया गया और 31 प्रकरणों में 57 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें 27 लाख 17 हजार 908 रुपये की संपति चोरी हुई है. पुलिस इसमें अब तक महज 7 लाख 43 हजार 480 रुपये की संपति बरामद कर पाई है.
  • 2019 में चोरी के 102 मामले सामने आए हैं. जिसमें 61 मामले खत्म कर दिए गए. 41 प्रकरणों में 66 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. कुल 64 लाख 55 हजार 625 की संपत्ति की चोरी हुई है. इसमें से 18 लाख 47 हजार 125 रुपये की संपत्ति की ही वसूली हो पाई है.
  • 2020 में चोरी के 127 मामले सामने आए. 57 खत्म कर दिए गए. 4 मामले खारिज हो गए. 57 प्रकरणों में 155 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. अब भी 9 मामले में विवेचना जारी है.

बेमेतरा: 7 दिनों में 4 लोगों से लाखों की हुई ठगी

बरामदगी के काम में जुटी पुलिस: एडिशनल एसपी

बेमेतरा एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि बेमेतरा जिला में लूट, चोरी और नकबजनी जैसे मामलो में पिछले 3 सालो में 5 करोड़ 46 लाख की संपत्ति की चोरी हुई थी. जिसमें 3 करोड़ 9 लाख 16 हजार की बरामदगी की गई है. बाकी अन्य बरामदगी के मामले में एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर पड़ताल की जा रही है. ऐसे मामलों को निपटारा के लिए विशेष दल गठित कर संबंधित स्थानों में भेजा जाता है.

जिले की कानून व्यवस्था पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था लचर है. पुलिस 3 साल में 5 करोड़ के चोरी और लूट के मामले में केवल 3 करोड़ की ही संपत्ति वापस ला पाई है. वहीं 2 करोड़ रुपये का अब तक पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया.

अच्छा काम कर रही पुलिस: सनतधर दिवान

इधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सनतधर दीवान ने कहा कि बेमेतरा में पुलिस अच्छा काम कर रही है. उन्होंने बताया कि जिले में जीपीएस सिस्टम से पुलिस मामलों को निपटा रही है. तीन साल में 5 करोड़ के हुए लूट चोरी के मामले में बचे 2 करोड़ की संपत्ति भी पुलिस जल्द अर्जित कर लेगी, ऐसी उम्मीद है. जिले की पुलिस को राज्य स्तर पर अवार्ड भी मिल चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के नेतृत्व में पुलिस लगातार अच्छा काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details