बेमेतरा: कोरोना वायरस से लड़ाई के खिलाफ कई लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधायक निधि से ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ में 20 लाख रुपये देने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है.
विधायक आशीष छाबड़ा मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे 20 लाख रुपये की मदद - mla ashish chhabra
कोरोना से लड़ने के लिए बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपये देने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है.
आशीष छाबड़ा, विधायक
विधायक छाबड़ा ने इसके लिए बेमेतरा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय करने और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की अनुशंसा की है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर ही छत्तीसगढ़ में विधायक निधि से भी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के उपायों और जरूरतमंदों की सहायता का प्रावधान किया गया है.