Bemetra Crime News: बेमेतरा में मर्डर के आरोपी गिरफ्तार, रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या - पुरानी रंजिश में मर्डर
Bemetra Crime News: बेमेतरा पुलिस ने मर्डर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 20 सितंबर को दो युवकों ने एक युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. जिसके बाद उन्होंने सबूत को मिटाने का काम किया था. Murder Accused Arrested In Nandghat
बेमेतरा: बेमेतरा के नांदघाट में पुलिस ने युवक के मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की गई है. जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
20 सितंबर को हुई थी युवक की हत्या (Nandghat Of Bemetara): मर्डर की यह वारदात 20 सितंबर को हुई थी. यहां 22 साल के युवक की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. इस घटना की जानकारी लोगों को 21 सितंबर को लगी. फिर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद 48 घंटे के अंदर पुलिस ने इस केस को सुलझा लिया है. नांदघाट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नोहर साहू और रामदयाल साहू को कोर्ट में पेश किया गया है.
पुरानी रंजिश में मर्डर: नांदघाट पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने में रखा. फिर उनसे पूछताछ की गई. दोनों ने बताया कि आपसी रंजिश की वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि गवेन्द्र यादव उनके परिजनों को आपसी रंजिश में परेशान करता था. इसलिए उन्होंने गवेंद्र को मौत की नींद सुलाने का प्लान बनाया. वे उसे अपने घर की छत पर ले गए. फिर नायलोन की रस्सी से उसका गला घोंट दिया. उसके बाद लाश को बाड़ी किनारे फेंक दिया
हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने साइबर सेल की भी मदद ली. बेमेतरा पुलिस ने कम समय में मर्डर की इस वारदात को सुलझा लिया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया है.