छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetra Accident: बेमेतरा में हाइवा ने मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 महिलाओं की मौत 9 घायल - हाइवा ने मजदूरों से भरे ट्रैक्टर को मारी टक्कर

Bemetra Accident बेमेतरा में मजदूरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को हाइवा ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो औरतों की मौत हो गई. 9 महिलाएं घायल हैं. Bemetra news

Bemetra Accident
बेमेतरा में एक्सीडेंट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 2:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 3:07 PM IST

बेमेतरा: साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीजागोड में तेज रफ्तार हाइवा ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर को ठोकर मार दी है. जिससे ट्रैक्टर में सवार 2 महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. 9 महिला मजदूर घायल हैं जिन्हें साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद दुर्ग के शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

साजा में सड़क हादसे में महिला मजदूरों की मौत:सभी महिला मजदूर कोरवाय के रहने वाले हैं. जो मजदूरी करने ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान मध्य प्रदेश के बालाघाट के उपवा से तेज रफ्तार हाइवा रायपुर जा रहा था. इसी दौरान दोनों गाड़ियों की आमने सामने से टक्कर हो गई. जिसमें दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृत महिलाओं का नाम गंगोत्री बाई साहू और सरिता साहू हैं.

घायल मजदूर दुर्ग रेफर: हादसे में घायल महिला मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. कुछ महिलाओं को दुर्ग के शंकराचार्य अस्पताल रेफर किया गया है. जहां सभी महिलाओं की हालत सामान्य बताई जा रही है.

Bhilai Accident News: जामुल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया जाम
Gariaband Road Accident: गरियाबंद में दो बसों की भिड़ंत, 19 घायल, 4 गंभीर
Fire In Swami Atmanand School Van: बिलासपुर में आत्मानंद स्कूल वैन में लगी आग, एक बच्ची झुलसी

साजा पुलिस की हिरासत में ड्राइवर और हेल्पर: एक्सीडेंट की सूचना के बाद साजा पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. हाइवा जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर और हेल्पर को थाने लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल का दिखा असर:बेमेतरा में 102 और 108 एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल का असर हादसे के बाद देखने को मिला. सड़क हादसे के बाद सरकारी एंबुलेंस की सहायता नहीं मिल पाई जिससे निजी साधन से घायलों को साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में साजा अस्पताल के एंबुलेंस से घायलों को दुर्ग रेफर किया गया.

Last Updated : Sep 22, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details