बेमेतरा: जिले में धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी समेत दूसरी समस्याओं को लेकर जिला पंचायत के सभापति ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सभापति राहुल टिकरिहा ने कहा है कि धान खरीदी केंद्रों में लगातार बारदाना कि समस्याएं आ रही है, जिसके चलते खरीदी प्रभावित हो रही है. वहीं बारदाना न होने के कारण टोकन भी नहीं दिया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि कई केंद्रों में खरीदी लक्ष्य भी कम कर दिया है. इससे किसान परेशान हैं.
जिला पंचायत सभापति ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र किसानों से की जा रही है बारदान की मांग
सभापति राहुल टिकरिहा ने अपने पत्र में कहा है कि किसानों से 50 फीसदी बारदाना की मांग की जा रही है. जिससे उनपर आर्थिक बोझ बढ़ाया जा रहा है. किसान बाहर बाजार से 30 रुपए में खरीदी करते हैं. और शासन उन्हें महज 15 रुपए ही प्रदान करता है. जब शासन बारदाना की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है तो किसान बारदाना की व्यवस्था कहां से कर पाएंगे. वहीं जो किसानों के पास बारदाना नहीं है, उन्हें टोकन भी नहीं दिया जा रहा
पढ़ें-किसान ने घूस लेते हुए बारदाना प्रभारी का बनाया वीडियो, कलेक्टर ने किया निलंबित
2 माह में 41 दिन ही हो पायेगी धान खरीदी
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिला पंचायत के सभापति ने कहा है कि सरकार ने इस वर्ष धान खरीदी की समय सीमा महज 2 माह रखी गई है. जिसमें 19 दिन अवकाश छोड़ महज 41 दिन ही खरीदी हो पाएगी. वहीं बारदाना न होने के कारण और भी कई दिन खरीदी प्रभावित होगी. इधर अनेक धान खरीदी केंद्रों में सर्वर की समस्या भी रहती है, जिससे धान खरीदी भी प्रभावित हो रही है. बीते अन्य वर्षों में धान खरीदी की समय सीमा 2.5 माह होता थी. पिछले वर्ष ही देखे तो 2.5 माह में भी शासन ने धान खरीदी नहीं कर पाई थी, जिसके चलते किसानों के साथ जगह-जगह चक्काजाम और प्रदर्शन करना पड़ा था.
सभापति ने सीएम भूपेश बघेल से आग्रह करते हुए कहा कि किसानों के समस्याओं को देखते हुए खरीदी की समय सीमा में 1 माह बढ़ाई जाए और बारदाना की उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.