बेमेतरा: युवा अगर ठान लें तो, शहर की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है, बस इसके लिए जरूरत है तो बस सोच और लगन की. नवागढ़ शंकर नगर के कुछ युवा पिछले कुछ महीने से शहर की सूरत बदलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
यह युवाओं की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का ही असर है कि गंदगी से लबरेज रास्ते से लेकर तालाब और मुक्ति धाम को साफ-सुथरा बनाने में इन्हें आम लोगों का सहयोग भी मिल रहा है.
पढ़ें: SPECIAL : मैनपाट की खूबसूरत तिब्बती कालीन, जिले को नाम के साथ दे रही रोजगार
पेड़ों को संरक्षित करने का उठाया बीड़ा
सफाई करने के साथ ही युवाओं की इस टोली ने पौधरोपण अभियान चलाकर पेड़ों को संरक्षित करने का बीड़ा भी उठाया है. युवाओं की ओर से मुक्तिधाम में सफाई के बाद यहां पौधरोपण का काम किया गया.
लोगों का मिल रहा सहयोग
युवाओं ने बताया कि नगर के लोगों की ओर से उन्हें सामग्री के साथ ही श्रम दान के तौर पर भी सहयोग मिल रहा है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवाओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इस कारण से युवाओं में स्वाभिमान जागा है. परिश्रम करने वाले कभी किसी की परवाह नहीं करते'. बंजारे ने कहा कि 'नवागढ़ में हो रहे इस कार्य का बेहतर परिणाम आएगा, पूरे ब्लॉक के लोगों को इनका अनुसरण करना चाहिए.