Bemetara Youth Dead Body Found: मल्दा गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी, नांदघाट पुलिस जांच में जुटी - नांदघाट थाने की पुलिस
Bemetara Youth Dead Body Found बेमेतरा के मल्दा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला है जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर नांदघाट थाने की पुलिस मल्दा पहुंची. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बेमेतरा: बेमेतरा के मल्दा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में युवक के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. नांदघाट थाने की पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर मल्दा पहुंचकर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक गवेंद्र यादव मल्दा गांव का ही निवासी है, जिसकी उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला:दरअसल, पूरी घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियान रात की है. आज सुबह जब मल्दा गांव में बाड़ी के किनारे 22 वर्षीय युवक गवेंद्र यादव का शव मिला. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. कोतवाल के द्वारा इसकी जानकारी नांदघाट थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद नांदघाट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है.
हत्या की जताई जा रही आशंका:बताया जा रहा है कि शव के गले में चोट के निशान मिले हैं. पहली नजर में हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना बीती रात की बता रहा है. बहरहाल अभी नांदघाट थाने की टीम मामले की जांच शुरू कर दी है।
नांदघाट थाने की पुलिस जांच में जुटी:घटना की जानकारी मिलने पर नांदघाट थाना की पुलिस मल्दा गांव पहुंची. पुलिस ने शब को कब्जे मं लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वही नांदघाट थाने की पुलिस ने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी." फिलहाल पुलिस ने घटना की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.