Bemetara elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बेमेतरा पुलिस का फ्लैग मार्च, मतदान के लिए लोगों को किया जागरुक - बेमेतरा ASP पंकज पटेल
Bemetara elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बेमेतरा पुलिस अलर्ट हो गई है. बेमेतरा की एसपी ने लोगों से बिना डर के मतदान करने की अपील की है. इस फ्लैग मार्च में और क्या हुआ. देखिए इस रिपोर्ट में
बेमेतरा: जिले में 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के दिन वोटिंग होगी. इसे लेकर बेमेतरा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की अगुवाई में शनिवार को बेमेतरा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च बेमेतरा थाना से घड़ी चौक होते हुए बस स्टैंड और विभिन्न चौक चौराहों तक पहुंचा. लोगों को बिना डरे मतदान का संदेश दिया गया. इसके साथ ही जिले के सीमावर्ती इलाकों में चोकपोस्ट बनाया गया है. यहां संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस ने लोगों से निष्पक्ष मतदान की अपील की: बेमेतरा शहर में शनिवार को फ्लैग मार्च के दौरान बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता अपनी टीम के साथ लोगों के बीच पहुंची. उन्होंने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से निष्पक्ष मतदान की अपील की. साथ ही लोगों को किसी के भी प्रलोभन में नहीं आने को लेकर समझाइश दी गई. लोगों से एसपी ने बिना डरे वोट करने की अपील की है.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू होते ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. जिले के बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाया गया है. लोगों को बिना भय और प्रलोभन के मतदान के लिए प्रेरित किया गया है. किसी भी संदिग्ध की जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. आगामी दिनों में शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा. -भावना गुप्ता, एसपी
दोषियों पर होगी कार्रवाई: इसके बाद SP भावना गुप्ता ने बस स्टैंड में बस चालकों से मुलाकात किया और चुनाव के दौरान बस में संदिग्ध वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचित करने की बात कही. संदिग्धों की जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की बात कही है. फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस बल नगर के सदर बाजार पहुंची. जहां त्यौहारों को देखते हुए सड़क किनारे व्यपारियों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया. फ्लैग मार्च के दौरान बेमेतरा ASP पंकज पटेल, SDOP मनोज तिर्की और बेमेतरा थाना प्रभारी अजय सिन्हा भी मौजूद रहे.