छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बुजुर्ग महिला का सहारा बने SP, निजी खर्च से दुकान को कराया ठीक - एसपी निवास बेमेतरा

बेमेतरा के एसपी दिव्यांग पटेल ने अपने बंगले के सामने झोपड़ी में चाय बेच रही महिला की मदद की है. उन्होंने महिला की झोपड़ी हटाकर टिन का शेड लगवाया है. एसपी ने ये सभी कार्य अपने निजी खर्च से करवाए हैं.

Bemetara SP gave woman a new shop
महिला

By

Published : Sep 4, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 2:53 PM IST

बेमेतरा: जिले केएसपी दिव्यांग पटेल ने अपने बंगले के बाहर एक असहाय बुजुर्ग महिला के सालों पुराने रोजगार को एक नई दिशा दी है. उन्होंने चाय बेचने वाली बुजुर्ग की झोपड़ी को हटाकर निजी खर्च से टिन शेड लगवाया है.

महिला को मिली नई दुकान

पढ़ें- बेमेतरा: बारिश ने बदला समय, झालम में जल स्रोत से अपने आप निकल रहा पानी

आपने पुलिस अमले को अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानों को तोड़ते तो कई बार देखा होगा, लेकिन जिले के पुलिस कप्तान ने एक बुजुर्ग के दुकान की सूरत ही बदल दी. जिले के SP दिव्यांग पटेल ने अपने बंगले के बाहर चाय, भजिया, समोसा बेचकर जीवनयापन करने वाली एक असहाय महिला की मदद की है. उन्होंने बुजुर्ग की जर्जर दुकान की मरम्मत कराते हुए टिन शेड लगवाया है. अपने दुकान के बदले स्वरूप से बुजुर्ग महिला काफी खुश है.

महिला को मिली नई दुकान

40 वर्षों से चाय बेच रही महिला

बुजुर्ग महिला भागा बाई एसपी निवास के बाहर करीब 35 से 40 वर्षों से झोपड़ी में चाय बेच रही है. उनकी 2 बेटियां हैं और दोनों की शादी हो चुकी है. पति के निधन के बाद बुजुर्ग महिला अकेले ही जीवनयापन कर रही है. एसपी दिव्यांग पटेल की नजर झोपड़ी पर चाय समोसा बेच रही बुजुर्ग महिला पर पड़ी, तो उन्होंने टीम भेजकर इसकी जानकारी ली और उनकी झोपड़ी हटवाकर टिन लगवाया. बुजुर्ग महिला एसपी के इस काम से बेहद खुश है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details