छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा की सत्ता महिला के हाथों में, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की लिस्ट ! - नगर पंचायत थान खम्हरिया-महिला अनारक्षित

नगर निगम चुनाव में बेमेतरा सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है. ऐसा 14 साल बाद हुआ है कि शहर की सत्ता एक बार फिर महिला के हाथों में होगी.

बेमेतरा

By

Published : Sep 20, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 11:46 PM IST

बेमेतरा: नगर निगम चुनाव में बेमेतरा सीट को महिला के लिए आरक्षित किए जाने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई हैं. ऐसा 14 साल बाद हुआ है कि शहर की सत्ता एक बार फिर महिला के हाथों में होगी. वहीं निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही में अपने जीत का दावा किया है.

नगर निगम चुनाव में बेमेतरा सीट महिला के लिए आरक्षित

बता दें कि बेमेतरा नगर पालिका 2005 में महिला के लिए आरक्षित थी. 2010 में पुरुष और 2015 में अन्य पिछड़ा वर्ग और अब 2019 में महिला सामान्य के लिए आरक्षित हुई है. बता दें कि बेमेतरा नगर पालिका में 23158 मतदाता हैं, जिसमें 11542 महिला और 11547 पुरुष मतदाता हैं जो बराबरी पर है.

नगर पालिका चुनाव को लेकर सीटों के आरक्षण की घोषणा के बाद से नगर में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. उम्मीदवारों की लिस्ट फेसबुक, वट्सएप में पोस्ट हो रही है. वहीं कई नेता अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के लिए बड़े नेताओं के दरबार में हाजरी लगाना शुरू कर दिए हैं. वहीं अपनी पार्टी का वर्षो से झंडा थामे नेत्रिओं में भी टिकट मिलने की उम्मीद जागी है.

जिले के सात निकायों में ये है आरक्षित

  • नगर पालिका बेमेतरा-महिला अनारक्षित
  • नगर पंचायत नवागढ़-पुरुष (अजा)
  • नगर पंचायत बेरला-पुरुष (अजा)
  • नगर पंचायत साजा-महिला अनारक्षित
  • नगर पंचायत परपोडी-महिला अनारक्षित
  • नगर पंचायत थान खम्हरिया-महिला अनारक्षित
  • नगर पंचायत देवकर-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
Last Updated : Sep 20, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details