बेमेतरा:जिले केसाजा नगर पंचायत और धौराभाठा गांव में कोरोना पॉजिटिव के 2 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जिसके बाद कलेक्टर शिव अनंत तायल ने दोनों एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है. वहीं गुरूवार सुबह से साजा में 4 जगहों पर बेरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही जनपद पंचायत रोड, भरतपुर, जाता, अवंती बाई चौक इन सभी जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन बाधित किया गया है और साजा नगर पंचायत पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां पर सिर्फ मेडिकल और इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी .
साजा नगर पंचायत और धौराभाठा गांव में तहसीलदार तार सिंह खरे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. वहीं SDM आशुतोष चतुर्वेदी को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस जारी आदेश में साजा नगर पंचायत वार्ड 2 के चैहद्दी, माटरा, देऊरगांव, भरदा, डोंगीतराई कंटेमेंट जोन घोषित किया है. वहीं कंटेमेंट जोन में 15 वार्ड शामिल है. जिसमें 1 हजार 230 घरों की संख्या में 5 हजार 257 की जनसंख्या को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. धौराभाठा गांव के धौराभाठा, बेलगांव, बरगडा, ठेलका, लालपुर, ददर्खर एरिया को कंटेमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं 10 वार्ड में 210 घरों कि संख्या, 1हजार 18 की जनसंख्या को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.