बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को बेमेतरा के दौरे पर थे. बेमेतरा पुलिस ने अरुण साव को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. बेमेतरा पुलिस ने जिला मुख्यालय के पुराने रेस्ट हाउस से अरुण साव को सम्मानित किया. इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर पीएस एल्मा, एसपी भावना गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास में भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की.
साहू समाज के पदाधिकारियों से की मुलाकात: इसके अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव बेमेतरा नगर के कृषि उपज मंडी में साहू समाज की ओर से आयोजित युवती-युवक परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. अरुण साव ने साहू समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बेमेतरा जिला साहू समाज युवक युवती सम्मेलन के पुस्तिका का विमोचन किया. इस कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू और साजा के विधायक ईश्वर साहू भी मौजूद थे.