बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस ने अपने 1 दिन का वेतन करीब 5 लाख 26 हजार 927 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है. एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और निर्देशन में जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना वेतन जमा किया.
जिला पुलिस विभाग की ओर से दिए गए 1 दिन के वेतन का इस्तेमाल कोविड के नियंत्रण कार्य मे किया जाएगा. वहीं पुलिस विभाग के अलावा पहले भी अन्य विभाग ने सहायता राशि दी थी.
एक छोटा सा योगदान इस संकट की घड़ी में दिया गया
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हैं और इसी को लेकर उन्होंने एक छोटा सा योगदान इस संकट की घड़ी में दिया गया है. पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए कृत संकल्पित हैं.