बेमेतरा: सिटी कोतवाली पुलिस ने रकम दोगुना करने वाले 3 आरोपियों (Bemetara police arrested accused of fraud) को गिरफ्तार (Bemetara crime news) किया है. आरोपियों के पास से 6 लाख 90 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. सभी को न्यायालय में पेश किया गया है.
यह भी पढ़ेंःगरियाबंद नक्सल मुठभेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज
रकम दोगुना करने का दिया था झांसा
पुलिस ने सभी को थाने में बिठाकर पूछताछ की, जिसके बाद प्रार्थी सुरेश निषाद निवासी नवागढ़ ने आपबीती बताई. पीड़ित ने कहा कि मुझे छिरहा निवासी रविन्द्र शर्मा बार-बार फोन करता था. उसने मुझसे पैसे डबल होने की बात कही. जिसके बाद मैं उनके झांसे में आकर रकम दोगुना करने के लिए 6 लाख 90 हजार रुपये उसे दे दिया. मैं जैसे ही पैसा प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा को दे रहा था, तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई. मामले में सभी को थाना बुलाकर पूछताछ की गई. जिसके बाद प्रार्थी सुरेश निषाद की रिपोर्ट पर आरोपी रविन्द्र शर्मा, छिरहा के प्रदीप गिरी, पुरुर गुलाब सिंह वर्मा को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया है.
छत्तीसगढ़ में लगातार इस तरह की वारदात हो रही है. रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी और फिर पैसे गायब करने का खेल भी चल रहा है. लेकिन इस बार बेमेतरा पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर आरोपियों को दबोच लिया