बेमेतरा: सिटी कोतवाली पुलिस ने नबालिग को भगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर शादी का झांसा देकर एक नाबालिग को भगाने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
कवर्धा: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर भगाया
बेमेतरा थाना एक गांव में रहने वाली एक नबालिक को एक शख्स शादी का झांसा देकर रायपुर ले गया था. जिसके खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत पर बेमेतरा सिटी थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, जिसमें पता चला कि आरोपी आमेन्द्र वर्मा युवती को लेकर रायपुर में है. युवती और आरोपी का पता चलते ही बेमेतरा पुलिस रायपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के चंगुल से पुलिस ने नबालिग को छुड़ा उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.