छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Apr 12, 2023, 2:25 PM IST

ETV Bharat / state

Bemetara Violence:बिरनपुर घटना के बाद पुलिस अर्लट, साजा में जमीन खोदकर लगाए बेरिकेड्स

बेमेतरा हिंसा मामले में दो अन्य लोगों की बीते दिन मौत होने के बाद से पुलिस अलर्ट है. साजा में जमीन खोदकर बेरिकेड्स लगाए जा रहे हैं. बाहरी लोगों का साजा में प्रवेश रोक दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों को तलाश रही है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नकेल कसे जाएंगे.

Bemetara Violence
बेमेतरा हिंसा

बेमेतरा: बेमेतरा के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में आज भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के पांचवे दिन भी पूरे गांव में तनाव का माहौल दिखा. जिला पुलिस ने बिरनपुर से 15 किमी पहले साजा में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए. यहां जगह-जगह जमीन खोदकर बेरिकेड्स लगा दिया गया है. अनजान लोगों का बिरनपुर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग के कमिश्नर महादेव कांवरे और दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा बिरनपुर में घटना की समीक्षा के लिए पहुंचे.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नकेल: बिरनपुर घटना को देखते हुए जिले में 13 कंपनियों के फोर्स को ड्यूटी पर लगाया गया है. बेमेतरा जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. पुलिस ने आफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. जिला पुलिस घटना का वीडियो फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगा.

प्रशासन ने 6 लोगों की मौत को बताया अफवाह: मंगलवार को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बीरनपुर गांव में 6 लोगों की मौत का अफवाह फैलाया था. जिला प्रशासन ने अफवाह का खंडन करते हुए 2 लोगों के मौत की बात कही. जिसका अंतिम संस्कार प्रशासन की मौजूदगी में किया गया.

यह भी पढ़ें:Bemetara Violence: बिरनपुर के खेत में मिला शव पिता पुत्र का निकला, सोमवार को उपद्रवियों ने फूंका था इनका घर

ये है पूरा मामला:शनिवार को साजा के बीरनपुर गांव में दो बच्चों की आपस में लड़ाई हो गई. बाद में जब ये बात बच्चों के घर तक पहुंची. मामला और बढ़ गया. फिर दोनों पक्षों में मार पीट हुई. हिंसा में भुनेश्वर साहू की हत्या समुदाय विशेष के लोगों ने कर दी. हत्या के बाद से ही गांव का माहौल गरमाया हुआ है. गांव को छावनी में तबदील कर दिया गया है.

दो लोगों की हुई मौत:मामूली बात पर 8 अप्रैल को हुई हिंसा ने दो और जान ले ली है. शनिवार को हुई हिंसा के बाद विहिप ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. बंद के दौरान पुलिस की उपस्थिति के बावजूद सोमवार को बिरनपुर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान एक घर में आग लगा दी गई. इसमें हुए सिलेंडर विस्फोट में आईजी समेत पुलिसकर्मी घायल होने से साफ साफ बचे थे. इसी जले हुए के रहने वाले बाप बेटे का शव मंगलवार की सुबह बिरनपुर और कोरवाय गांव के बीच खेत में मिला. इनकी शिनाख्त साजा पुलिस ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details