छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा की आवाज : 'जात-पात से नहीं देश को सुरक्षित रखने वाले पीएम मोदी से बनी है सरकार' - कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर

इस जीत हार को लेकर जब हमने लोगों से बातचीत की तो उनका कहना है कि कांग्रेस ने समय रहते अपने वादें को पूरा नहीं किया. हीं भाजपा के जीत पर लोगों ने कहा कि मोदी की नीति और देशहित में कार्य करने के कारण उन्हें लोगों ने पसंद किया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 26, 2019, 7:49 PM IST

बेमेतरा : दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को हार का सामना करना पड़ा. इस जीत हार के मायने को समझने के लिए ETV भारत ने बेमेतरावासियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत का कारण बताया.

लोगो ने बताया दुर्ग लोकसभा सीट पर जीत हार का कारण

लोगों से मिली प्रतिक्रिया को जानने से पहले इस सीट के मायने को भी समझना जरूरी है. दरअसल दुर्ग लोकसभा सीट में साहू वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा हैं, जिसे लेकर काफी राजनीति भी की गई. वहीं 2014 में ताम्रध्वज साहू दुर्ग लोकसभा सीट से जीत हासिल कर कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद रहे. इस नजरिए से कांग्रेस के लिए दुर्ग लोकसभा सीट काफी अहम रही, लेकिन कांग्रेस को यहां से मिली करारी हार कई सवाल खड़े करते हैं.

'कांग्रेस ने समय रहते वादें नहीं किए पूरे'
इस जीत हार को लेकर जब हमने लोगों से बातचीत की तो उनका कहना है कि कांग्रेस ने समय रहते अपने वादें को पूरा नहीं किया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिजली बिल हाफ, युवाओं को नौकरी, पूर्ण कर्जामाफी जैसे मुद्दे भी अधर में हैं.

'मोदी से अच्छा प्रधानमंत्री दूसरा नहीं'
वहीं भाजपा के जीत पर लोगों ने कहा कि मोदी की नीति और देशहित में कार्य करने के कारण उन्हें लोगों ने पसंद किया है. जिलेवासियों ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए मोदी से अच्छा प्रधानमंत्री दूसरा कोई नहीं हो सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details