बेमेतरा : दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को हार का सामना करना पड़ा. इस जीत हार के मायने को समझने के लिए ETV भारत ने बेमेतरावासियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत का कारण बताया.
लोगों से मिली प्रतिक्रिया को जानने से पहले इस सीट के मायने को भी समझना जरूरी है. दरअसल दुर्ग लोकसभा सीट में साहू वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा हैं, जिसे लेकर काफी राजनीति भी की गई. वहीं 2014 में ताम्रध्वज साहू दुर्ग लोकसभा सीट से जीत हासिल कर कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद रहे. इस नजरिए से कांग्रेस के लिए दुर्ग लोकसभा सीट काफी अहम रही, लेकिन कांग्रेस को यहां से मिली करारी हार कई सवाल खड़े करते हैं.