बेमेतरा: जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू को निर्वाचन के 10 महीने बाद भी जिला प्रशासन की ओर से आवास और सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है. इस संबंध में जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिया ने कलेक्टर शिव अनंत तायल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अतिशीघ्र जिला पंचायत अध्यक्ष को आवास और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. सभापति ने मांग पूरी नहीं होने पर प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है.
पढ़ें-बेमेतरा विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र, फड़ प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बेमेतरा जिला पंचायत पर बीजेपी का दबदबा है. जहां बीजेपी की सुनीता साहू अध्यक्ष हैं जिन्हें प्रशासन की ओर से मिलने वाले सुविधा से अब तक वंचित रखा गया है और अब तक शासकीय आवास और सुरक्षा की सुविधा नहीं दी गयी है. जबकि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी.