छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सीएम बघेल के जन्मदिन पर NSUI कार्यकर्ताओं ने ग्वालों का किया सम्मान

बेमेतरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर NSUI कार्यकर्ताओं ने गौ सेवकों और ग्वालों का सम्मान किया.

NSUI activists felicitate the Guwalas on cm birthday in bemetara
NSUI कार्यकर्ताओं ने ग्वालों का किया सम्मान

By

Published : Aug 24, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 2:21 PM IST

बेमेतरा: जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर क्षेत्र के सिंघौरी गौठान में NSUI कार्यकर्ताओं ने गौ सेवकों और ग्वालों का सम्मान किया. प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के अंतर्गत 'मोर गौठान मोर जिम्मेदारी' के तहत गौ माता को चारा भी खिलाया.

श्रीफल और शॉल भेंटकर किया स्वागत

कार्यक्रम में NSUI के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने गोवंश की सेवा कर रहे गौ सेवकों, ग्वालों सहित चरवाहों को श्रीफल और शॉल भेंट कर स्वागत कर उत्साहवर्धन किया. NSUI के जिलाध्यक्ष अजय राज सेन ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को कुशल तरीके से संचालित करने वालों का सम्मान किया जा रहा है और आगे भी गौठान की देखभाल से संबंधित कार्यों के लिए समिति की हरसम्भव मदद करेंगे. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, अवनीश राघव, सुमन गोस्वामी, मनोज शर्मा सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

NSUI कार्यकर्ताओं ने ग्वालों का किया सम्मान

पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, नेतृत्व संभालने की गुजारिश

नवागढ़ जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी और केक काटकर खुशियां मनाई. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिधर दीवान, रूप प्रकाश यादव, लाखन सिंह, अमित जैन, रितेश तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 24, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details