छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara News: पितरों को जल देने गए बुजुर्ग की शिवनाथ नदी में बहने से मौत, 3 दिन बाद मिला शव - नांदघाट

Bemetara News: बेमेतरा में एक बुजुर्ग की शिवनाथ नदी में बहने से मौत हो गई. बुजुर्ग अपने पितरों को जल देने गया था. नदी के तेज बहाव में बुजुर्ग बह गया. तीन दिन बाद बुजुर्ग का शव रेस्क्यू टीम को मिला है .Man dies due to drowning in Shivnath river

Bemetara News
बुजुर्ग की शिवनाथ नदी में बहने से हुई मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 4:14 PM IST

बुजुर्ग की शिवनाथ नदी में बहने से हुई मौत

बेमेतरा: बेमेतरा में पितरों को जल देने गए एक बुजुर्ग की नदी में बहने से मौत हो गई.3 अक्टूबर को बुजुर्ग नदी में बह गया था. तीन दिन बाद शुक्रवार को बेमेतरा और दुर्ग एएनएस की संयुक्त टीम ने शव को डैम से बाहर निकाला.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला बेमेतरा के बेरला थाना क्षेत्र का है. बेरला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को भाठासोरही का रहने वाला छन्नू राम साहू अपने पितरों को जल देने के लिए शिवनाथ नदी गया था. उसी समय नदी में पानी का तेज बहाव आया. नदी की यह धारा छन्नूराम को बहा कर ले गई. जब देर शाम तक छन्नूराम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. हालांकि वो नहीं मिला.

एडिशनल एसपी पंकज पटेल से जानकारी मिली है कि बावनलाख में शिवनाथ नदी के चेक डेम में फंसे शव को निकाल लिया गया है. शख्स अपने पूर्वजों को जल अर्पण करने नदी में गया था, नदी के तेज वाहव में वह बह गया और और उसकी मौत हो गई.-पदुम सिंह एल्मा, कलेक्टर, बेमेतरा

Rain Havoc In Balrampur: बलरामपुर में बारिश का कहर, छत्तीसगढ़ को झारखंड और यूपी से जोड़ने वाली सड़क बही
Balrampur News: मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ाने से बाढ़ का खतरा
Raigarh News: केलो नदी के तेज बहाव में बही कार में मिला शव

इसके बाद परिजनों ने नांदघाट थाना में 4 अक्टूबर को इसकी सूचना दी. तभी गांव के लोगों ने बताया कि शिवनाथ नदी के तट पर छन्नू राम का साइकिल और जूता पड़ा हुआ है. इस पर सभी को शक हुआ कि छन्नू राम नदी में बह गया है. बेरला पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. इस पर पता चला कि एक शव बावनलाख के चेक डेम में फंसा हुआ है. फिर 5 अक्टूबर को बेमेतरा एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details