बेमेतरा: डिप्टी सीएम और बेमेतरा के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को बेमेतरा पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान बेमेतरा जिला पंचायत के दो सदस्य बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. दोनों टीएस सिंहदेव से मिलकर 15वें वित्त को लेकर अपनी बातें रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस के रोके जाने पर दोनों उग्र हो गए और हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे. हालांकि बेमेतरा पुलिस ने तुरंत ही हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी में दोनों को बिठाकर थाने ले गई.
15वें वित्त की राशि को लेकर है नाराजगी:डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ ही बेमेतरा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद थे. इस दौरान बेमेतरा जिला पंचायत के सदस्य राहुल टिकरिहा और गोविंद पटेल 15वें वित्त की राशि सहित अन्य मांगों को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से भेंट करनी चाही. पुलिस मित्र की ओर से रोके जाने पर दोनों नाराज हो गई और हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.