Tamradhwaj Sahu Attacks Modi Government: बेमेतरा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा दावा, न तो राज्य में न ही केंद्र में बनेगी बीजेपी की सरकार - chhattisgarh election 2023
Tamradhwaj Sahu Attacks Modi Government: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार न तो केन्द्र में बनेगी ना ही राज्य में.पूरे देश में बीजेपी डरी हुई है. chhattisgarh election 2023
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को बेमेतरा पहुंचे. बेमेतरा में गृहमंत्री को बेमेतरा पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी बीजेपी को घेरा. प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि "बीजेपी की सरकार न तो केन्द्र में बनेगी ना ही छत्तीसगढ़ में."
"बीजेपी केन्द्र और राज्य दोनों जगह नहीं बना पाएगी सरकार": बेमेतरा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने के केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "कि पूरे देश में बीजेपी भयभीत है. भाजपा न तो केंद्र में सरकार बना पाएगी, ना ही राज्य में. इसलिए केन्द्र वन नेशन वन इलेक्शन की बात कह रही है. अगर ऐसा हो भी जाता है फिर भी भाजपा सरकार नहीं बना पाएगी."
गृहमंत्री से विधायक ने की शिकायत:बेमेतरा पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से विधायक आशीष छाबड़ा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की शिकायत की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा विधायक कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ किया. विधायक कार्यालय के मुख्य गेट को भी नुकसान पहुंचाया गया. इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "पूरी जानकारी बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक और अधिकारियों से लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी."
कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा, एडिशनल एसपी पंकज पटेल, एसडीएम सुरुचि सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.