Protest At MLA Ashish Chhabra Residence: बेमेतरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विधायक आशीष छाबड़ा के निवास का घेराव, पुलिस के साथ हुई झड़प - विधायक आशीष छाबड़ा के निवास का घेराव
Protest At MLA Ashish Chhabra Residence: बेमेतरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक आशीष छाबड़ा के निवास का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बेमेतरा: बेमेतरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बेमेतरा के घड़ी चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद भाजपाईयों ने बड़ी संख्या में बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा के निवास का घेराव किया. साथ ही बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी ने किया विधायक के निवास का घेराव: विधायक का निवास घेरने से पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. स्थिति को देखते हुए बेमेतरा की एसडीएम सुरुचि सिंह, एसडीओपी मनोज सहित बेमेतरा सिटी पुलिस मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश करने लगे.
इस दौरान बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि "प्रदेश सरकार और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के झूठे वादों के खिलाफ भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया है. आज बेमेतरा विधायक के निवास का घेराव किया गया है. यहां कानून व्यवस्था गड़बड़ है. भ्रष्टाचार चरम पर है, लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. इसे लेकर बीजेपी ने विधायक के निवास का घेराव किया."
कांग्रेस पर लगाए कई गंभीर आरोप:वहीं, बेमेतरा जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि," जनता ने कांग्रेस के विधायक को विकास करने के लिए चुना था. हालांकि वो ठेकेदार है और अपना विकास कर रहे है.इस बारे में बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने कहा कि "भाजपा का घेराव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. इसमें किसी को भी चोट नहीं आई है."
बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: बता दें कि बीजेपी की ओर से विधायक शनिवार को विधायक आशीष छाबड़ा के निवास का घेराव किया गया. इस दौरान बेमेतरा पुलिस ने रूट डायवर्ट कर मुख्य मार्ग में बैरिकेड लगा दिया था. बीजेपी कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में किसी को भी कोई चोटें नहीं आई है. बीजेपी ने राज्य की बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.