बेमेतरा: जिले के वार्ड नंबर 6 मोहभट्टा में पार्षद पद के उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. मतदान के मद्देनजर बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र में वाटरफ्रूफ टेंट की व्यवस्था भी कराई थी. लोगों ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
Bemetara Municipality Byelection : नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड नंबर 6 का उपचुनाव, लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान
Bemetara Municipality Byelection बेमेतरा में मंगलवार को वार्ड नं 6 में उपचुनाव के तहत मतदान हुआ. इस वोटिंग प्रक्रिया में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जनपद पंचायत सदस्य के लिए भी जिले में वोटिंग हुई.
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुरक्षित: बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद उपचुनाव की वोटिंग हुई. वार्ड में 1386 मतदाता हैं. जिन्होेने उपचुनाव में हिस्सा लिया. उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से मैदान में धरम वर्मा, भाजपा से लक्षमण और 1 अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. पूरे वोटिंग के दौरान एसडीएम सुरुचि सिंह वार्ड नंबर 06 में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करती रहीं. बारिश के बावजूद भी वोटिंग के लिए लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. लोगों ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.
जिले में 1 पंच, 1 जनपद सदस्य के लिए भी हुआ मतदान:बेरलाविकासखंड के 1 जनपद पंचायत सदस्य और साजा के ग्राम पंचायत बरगा में 1 पंच पद के लिए भी आज मतदान हुआ. बेरला ब्लॉक के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 के सदस्य पद के लिए भी चुनाव हुआ. ग्राम पंचायत सांकरा, घटियाकला, मुड़पार, चण्डी के कुल 10 मतदान केन्द्र में जनपद संदस्य पद के लिए और साजा के ग्राम पंचायत बरगा के वार्ड 7 में पंच पद के लिए 1 मतदान केन्द्र बनाया गया. जनपद सदस्य पद के लिए 3 प्रत्याशी और पंच पद के लिए 2 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं ने पेटी में बंद कर दिया.