छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: विधायक ने लगाया दिव्यांगों को घटिया ट्राईसाइकिल बांटने का आरोप, मंत्री ने कही जांच की बात - Women Child Development Minister Anila Bhedia

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने घटिया क्वॉलिटी की समाग्री वितरण की बात उठाई थी. महिला बाल विकास मंत्री ने मामले में जवाब दिया है. मंत्री अनिला भेड़िया ने जांच कराने के आश्वासन दिए हैं.

bemetara-mla-ashish-chhabra
घटिया ट्राईसाइकिल बांटने का आरोप

By

Published : Dec 25, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 3:12 AM IST

बेमेतरा: दिव्यांगों को घटिया ट्राईसाइकिल बांटने का मामला गुरुवार को विधानसभा में गुंजा. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने घटिया क्वॉलिटी के समाग्री वितरण की बात उठाई थी. जिसके बाद महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने जांच कराने का आश्वासन दिए हैं. विधायक ने 20 लाख की घटिया ट्रायसिकल वितरण करने का मामला उठाया था.

दिव्यांगों को घटिया ट्राईसाइकिल बांटने का आरोप

ट्राईसाइकिल बांटने की जानकारी के सवाल में जवाब मिलने से नाराज बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने यह मामला उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बेमेतरा में समाज कल्याण विभाग एक ही फर्म से बिना निविदा बुलाए 20 लाख की ट्राइसाइकिल खरीदकर दिव्यांगों को वितरित किया है. छाबड़ा ने कहा कि वेल्डिंग हुई ट्राईसाइकिल दिव्यांगों को बांटी गई है. उनके पास पूरे प्रमाण हैं, उन्होंने इसकी जांच की मांग अपनी उपस्थिति में कराने की मांग की है.

पढे़ं:छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट सर्वसम्मति से पास

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जांच का दिया भरोसा

विधायक के जवाब में महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि समाज कल्याण विभाग वित्तीय वर्ष 2020-21 में नवंबर तक दिव्यांगों के लिए ट्राइसाइिकल, श्रवण यंत्र और बैशाखी की खरीदी की गई थी. सामग्री पर 12 महीने की वारंटी दी गई है. फर्म को श्रवण यंत्र के लिए 30 हजार और बैशाखी के लिए 25 हजार का भुगतान किया गया है.
जिसका सत्यापन और मूल्यांकन जिला अधिकारी ने किया है.

कोरोना और 144 के कारण निविदा नहीं बुलाई गई थी. सामग्री वितरण के बाद गुणवत्ता की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. इस पूरे मामले में जोर देने पर महिला बाल विकास मंत्री ने परीक्षण कराने का भरोसा दिलाया है. वहीं जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 3:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details