बेमेतरा:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने 5 वेंटिलेटर मशीनें खरीदकर दान की हैं. विधायक ने निजी खर्च से बेमेतरा जिला अस्पताल (Bemetara District Hospital) में 2 और बेरला कोविड अस्पताल (Berla covid Hospital) में 3 नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर मशीनें दान की हैं.
1.25 लाख रुपए आई कीमत
दरअसल पिछले दिनों जिला कार्यालय में हुई बैठक में विधायक आशीष छाबड़ा ने 1 लाख 25 हजार कीमत की 5 नॉन इनवेसिव ऑक्सीजन वेंटिलेटर मशीनें देने की बात कही थी. उन्होंने एसडीएम दुर्गेश वर्मा को ऑक्सीजन वेंटिलेटर मशीन सौंपी है. इनमें से 3 मशीनें कोविड अस्पताल बेरला और 2 मशीनें जिला अस्पताल में लाई गईं.
राजनांदगांव: मार्च 2020 से अब तक 4 हजार के पार संक्रमित
नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर मशीन की ये होती है खासियत
नॉन इनवेसिव ऑक्सीजन वेंटिलेटर मशीन की खासियत यह है कि ये बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के निर्बाध रूप से ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है. विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के सहयोग के लिए सहभागिता निभाई है. इससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में भी ऑक्सीजन मिलती रहेगी.
रायपुर में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो गिफ्तार
मदद के लिए समाजसेवी भी आ रहे आगे
जिले में कोरोना की लड़ाई में सहयोग लेने के लिए समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं. सिख समाज ने गुरुद्वारा भवन में 5 ऑक्सीजन बेड लगाने की बात कही है. वहीं सिंधी समाज सिंधु भवन में 5 ऑक्सीजन बेड लगाएगा. ब्राह्मण समाज जिला अस्पताल में 200 सामान्य बेड दान दे चुका है. वहीं बीते दिनों बेरला के जैन परिवार ने कोविड अस्पताल में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर निःशुल्क रूप से दान किया है.