छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने लाभार्थियों को सौंपे भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, 21 ई-रिक्शा का किया वितरण

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही 21 ई-रिक्शा का वितरण (Bemetara MLA Ashish Chhabra distributed e rickshaw ) किया.

Bemetara MLA Ashish Chhabra
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

By

Published : Apr 30, 2022, 9:58 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा नगर पालिका के अंतर्गत रहने वाले वर्षो से मकान बनाने का सपना देख रहे हैं. बेमेतरा में 350 हितग्राहियों का सपना पूरा हुआ, जिन्हें शनिवार को विधायक आशीष छाबड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही 14वें वित्त की राशि 21 जरूरमंदो को ई-रिक्शा देकर हरी झंडी (Bemetara MLA Ashish Chhabra distributed e rickshaw ) दिखाई.

आशीष छाबड़ा ने ई रिक्शा का किया वितरण

नगर में 2075 आवास को मिली स्वीकृति:बेमेतरा नगरपालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर आवास के तहत 2075 आवासों की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है. जिसमें 972 आवास पूर्ण हो चुके हैं. वहीं 273 आवास प्रगतिरत है. 293 आवासों की स्वीकृति शासन से प्राप्त होना अब तक शेष है. 88 आवेदन निरस्त करने के योग्य बताया जा रहा है. नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14वें वित्त मद आयोग की मदद से 42 लाख रुपए की लागत से 21 ई-रिक्शा प्राप्त हुई है, जिसे आज जरूरतमंदों को विधायक आशीष छाबड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू ने दिया.

यह भी पढ़ें;कोरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सम्मान समारोह

हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं:इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि हर इंसान को अच्छा जीवन जीने का हक है. शासन इसी भावना को ध्यान में रखते हुए गरीबों के लिए पक्का मकान बनाने के संकल्प के साथ यह योजना लागू किया है. राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना के लिए बहुत ही संवेदनशीलता के साथ काम किया है. सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए शीध्र काम करने को प्रेरित किया गया. ई-रिक्शा स्वच्छता दीदियों को सौपते हुए विधायक ने बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details