बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी के घोषणापत्र जारी होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इस कड़ी में बेमेतरा के विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने भाजपा के संकल्प पत्र को जुमलेबाजी करार दिया है. उन्होंने बीजेपी पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
जनता को गुमराह कर रही बीजेपी:कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा कि, " पहले जनता ने बीजेपी को 15 साल मौका दिया, जिसमें उन्होंने अपने घोषणा पर अमल नहीं किया. भाजपा ने 2 साल का बोनस किसानों को नहीं दिया है. अब एक बार फिर भाजपा लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. भाजपा कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी करने में लगी हुई है. कर्जा माफ की घोषणा नहीं की है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. वो एमएसपी के तहत पूरे देश में एक तरह की ही घोषणा कर सकते हैं, आज का संकल्प पत्र महज दिखावा है. इसके जरिए बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है."