बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल और विधायक आशीष छाबड़ा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें दोनों ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन-प्रशासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने अपील की गई है. साथ ही सघन कोरोना अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है.
कलेक्टर और विधायक ने जारी किया विडियो जारी वीडियो संदेश में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के खिलाफ हम सबको शासन-प्रशासन का सहयोग करना होगा. विधायक ने कहा कि कोई भी लक्षण दिखे तो तत्काल जांच कराएं. जिससे हम और हमारा परिवार स्वास्थ्य रहे. विधायक ने सबसे अपील करते हुए कहा कि जब भी हम घर से निकलें तो मास्क लगाकर निकलें. लगातार हाथ धोते रहें. साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग भी करते रहें. लोगो से 2 गज की दूरी बनाकर रहें. निश्चित रूप से हम कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सफलता हासिल करेंगे.
बेमेतरा में गोधन योजना का बुरा हाल, गोबर खरीदी में T&C
कोरोना सघन अभियान में करें सहयोग: कलेक्टर
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जारी वीडियो संदेश में कहा कि अब तक आप सभी ने शासन-प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया है. 'मैं आशा करता हूं कि आगे भी आप सहयोग करते रहेंगे.' उन्होंने कहा कि अब शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें घर-घर जाकर कोरोना की जांच की जाएगी. आप सभी से निवेदन है कि कोरोना का टेस्ट कराएं और शासन-प्रशासन का सहयोग करें. जरूरी होने पर ही आप घर से बाहर निकले और मास्क लागएं.
जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामले
बेमेतरा जिले में अब तक 19 सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें करीब 13 सौ से ज्यादा मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं करीब 21 लोगों की अब तक मौत हुई है. जिले के कोविड केयर सेंटर में अभी करीब 350 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का इलाज जारी है.