छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: गांव में मितानिनों ने संभाली कमान, बाहर से आए लोगों को करा रही हैं होम आइसोलेट - bemetara mitanin responsiblity in village

बेमेतरा के बदनारा, बाघुल, चंदनू, झांकी समेत आस-पास के गांवों में बाहर से आये लोगों को गांव की मितानिन होम आइसोलेशन में रखने का काम कर रही हैं. साथ ही उनके बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर रही हैं. अब तक 37 परिवारों को होम आइसोलेट किया जा चुका है.

bemetara lockdown news
गांवो में मितानिनों ने संभाला कमान

By

Published : Mar 31, 2020, 7:18 PM IST

बेमेतरा: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य अमला इन दिनों सजग दिखाई दे रहा है. इसमें गांव की मितानिन भी उनका भरपूर साथ दे रही हैं. गांव की मितानिन बाहर से आये लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने से साथ ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रखने का काम कर रही हैं.

बाहर से आए लोगों को मितानिन दे रहीं होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश

बदनारा, बाघुल, चंदनू, झांकी समेत आस-पास के कई गांवों में बाहर से आये लोगों के बारे में मितानिन स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर रही हैं. इसके अलावा सभी को होम आइसोलेशन के लिए भी उन्हें समझा रही हैं.

बेमेतरा में 37 परिवारों को आइसोलेशन में रखा गया है

इसके साथ ही गांव में मितानिनों और कोतवाल के माध्यम में घर से बाहर नहीं निकलने और लगातार हाथ धोने की सलाह भी दी जा रही है. जिले में अब तक 37 परिवारों को आइसोलेट किया जा चुका है. बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के बाद ही गांवों में प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details