बेमेतरा: बेमेतरा (Bemetara) में लगातार रेप की घटनाएं (Rape cases) बढ़ती जा रही है. जिससे यहां महिलाओं की सुरक्षा (safety of women) पर कई सवालिया निशान उठने लगे हैं. जिले में साल 2019 में 39 रेप के मामले दर्ज (Rape cases registered) हुए थे. जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है. वहीं 2021 के आंकड़ों के मुताबिक अब यह आंकड़ा बढ़कर 62 हो गया है. जिससे लगातार पुलिस (Police) की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
खाकी वर्दी भी हुई दागदार
अब खाकी भी दागदार हुई है. जहां शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस (Citi Kotwali Police) ने दो सगे भाई जो पुलिसकर्मी हैं उन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बेमेतरा एसडीओपी राजीव शर्मा (Bemetara SDOP Rajeev Sharma) ने बताया कि विगत चार-पांच वर्षों से तलाकशुदा महिला से पुलिसकर्मी युवक ने अनाचार किया. एवम बाद में शादी से मुकर गए है. जिसकी रिपोर्ट महिला ने थाने में आकर दर्ज कराई है जिसके बाद बेमेतरा पुलिस ने आजाक थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी कमलेश सोनवानी एवम खंडसरा चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी महेंद्र सोनवानी को गिरफ्तार किया है.