छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सोशल मीडिया पर ग्रुप बना कर गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर रहा जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सोशल मीडिया ग्रुप बनाया गया है. इसकी मदद से गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है.

जिला चिकित्सालय

By

Published : Apr 30, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 6:54 PM IST

बेमेतरा: जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कारगर प्रयास किए गए हैं. इसके तहत जिला अस्पताल द्वारा पहल करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गर्भवती महिलाओं को सलाह दी जा रही है साथ ही उनका इलाज भी किया जा रहा है.

गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर रहा जिला अस्पताल

संस्थागत प्रसव को मिल रहा बढ़ावा
बता दें कि पिछले 2 साल से जिले के अस्पतालों में लक्ष्य के मुताबिक प्रसव नहीं हो रहे थे. लेकिन बीते साल दिए गए लक्ष्य को पूरा किया गया है. जिला अस्पताल के अलावा सिविल अस्पतालों में भी प्रसव को बढ़ावा मिला है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में 164, कुसमी में 324, देवरबीजा में 269, परपोडी में 231, बालसमुंद में 109, बदनारा में 141 और तेंदुआ में 104 प्रसव कराए गए हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप से मिल रही जानकारी
जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इसकी मदद से गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है. साथ ही इसमें समय-समय पर जानकारी और उपचार बताए जाते हैं.

Last Updated : Apr 30, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details