बेमेतरा: प्रदेश में धान खरीदी को लेकर किसानों की शिकायत थमने का नाम नहीं ले रही है. गाडाडीह के किसानों ने धान नहीं लिए जाने की शिकायत कलेक्टर से की है. इसके साथ ही किसानों ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी ज्ञापन सौंपा है.
किसानों ने धान खरीदने के लिए गृहमंत्री से लगाई गुहार - गाडाडीह बेमेतरा
समिति में हुई गड़बड़ी की वजह से किसानों का धान नहीं खरीदा गया, जिसकी शिकायत लेकर किसान कलेक्टर के पास पहुंचे. किसानों ने कलेक्टर और गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.
सेवा सहकारी समिति में गड़बड़ी पाए जाने के बाद साजा तहसीलदार ने धान खरीदी पर रोक लगाते हुए कंप्यूटरकृत रसीद देने में रोक लगा दी थी. इसके बाद अब तक किसानों से धान नहीं खरीदा गया है और न ही कंप्यूटरकृत रसीद दी गई है. समिति में हुई गड़बड़ी की वजह से किसानों का धान तौलने के बाद भी नहीं खरीदा जा रहा है. इससे परेशान किसानों ने जिला कार्यालय में कई बार शिकायत की जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
अब तक 25 किसानों का कुल 6 हजार 517 कट्टा धान नहीं खरीदा गया है. इसे लेकर किसानों ने कलेक्टर और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को धान खरीदने संबंधी ज्ञापन सौंपा हैं.