वहीं बैंकों के रुचि नहीं लेने से कई जरूरतमंद लोगों को लोन नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से लोगों को भटकना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 3 तरह के लोन का प्रावधान है. इसमे शिशु कैटेगिरी के अंतर्गत 50 हजार रुपए, किशोर कैटेगिरी के अंतर्गत 51 हजार से 5 लाख रुपये तक और तरुण कैटिगिरी में 10 लाख तक लोन का प्रावधान है.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में पिछड़ा बेमेतरा, बढ़ता एनपीए बना मुख्य कारण
बेमेतरा: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन वितरण में बेमेतरा जिला अपने लक्ष्य से काफी पिछड़ गया है. 62 करोड़ लक्ष्य के विपरीत जिले में 9 महीनों में केवल 10 करोड़ रुपये बांटे गए हैं. इसका मुख्य कारण जिले में बढ़ते एनपीए (नॉन पर्फार्मिंग एसेट) को बताया जा रहा है.
sbi
कलेक्टर महादेव कावरे ने इस संबंध में कहा कि बैंक अधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया कि जानकारी में मिले लक्ष्य के मुताबिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा.