बेमेतरा चुनाव 2023: 867 मतदान केंद्रों में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह, कलेक्टर एसपी ने भी डाला वोट - बेमेतरा एसपी और कलेक्टर ने डाला वोट
Bemetara Election 2023 छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दूसरे चरण का मतदान जारी है. जिले के कुल 867 मतदान केंद्रों में सुबह से मतदाता अपना वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. बेमेतरा जिले में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हो गया है. Chhattisgarh Election 2023
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे फेज की वोटिंग शुरु हो गई है. बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के कुल 867 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान करने लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इतेजार कर रहे हैं. जिले में 7 लाख 65 हजार मतदाता प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग किया है.
जिला कलेक्टर ने किया मतदान:कलेक्टर पीएस एल्मा ने ज़िला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. कलेक्टर पीएस एल्मा ने लाईन में लगकर अपनी बारी आने के बाद मतदान किया. इसके बाद वोटर सेल्फी जोन में जाकर सेल्फी भी ली. इसके बाद वह जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों के अवलोकन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले हुए है.
एसपी ने मतदान के प्रति किया जागरूक:बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने नगर के कन्या शाला में मतदान किया. उन्होंने वोटरों के साथ सेल्फी लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में 15 फोर्स तैनात किए गए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है. वहीं जिले में मतदान कार्य पूरा कराने के लिए 3500 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. अतिरिक्त कर्मचारी अलग से शामिल है, जिन्हें रिजर्व रखा गया है.
जिले के 867 मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी:मतदान के लिए बेमेतरा ज़िले में कुल 867 मतदान केन्द्र है. जिले में तीन सहायक मतदान केन्द्र भी बनाये गये है. जिले में 62 नगरीय और 682 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केन्द्र है. जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7 लाख 64 हजार 614 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 31 हजार 690 वोटर पुरूष और 3 लाख 27 हजार 959 महिला मतदाता है. जिले की तीनों विधानसभा में 46 प्रत्याशी मैदान में हैं.