Bemetara Election 2023 :बेमेतरा जिले में किस दल का पलड़ा है भारी, जानिए दावों और हकीकत में कितना दम ? - नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी
Bemetara Election 2023 बेमेतरा जिले की तीन विधानसभाओं में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. इन तीनों विधानसभा में कांग्रेस विधायक का कब्जा है. लेकिन इस बार बीजेपी का दावा है कि प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन होगा. वहीं कांग्रेस की माने तो अबकी बार 75 सीटों पर पार्टी जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी. Bemetara district Assembly Seats
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनीतिक दल अब जनता के बीच जाकर अपनी बातों को रख रहे हैं. कांग्रेस,बीजेपी,आप, बसपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं.आपको बता दें कि प्रदेश में 2 चरणों में मतदान होने हैं.जिसमें पहले चरण के लिए 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा.वहीं 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के मतदान के लिए बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीट शामिल हैं. चुनाव से पहले प्रदेश के दो राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर करने में जुटे हैं.
फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा :ETV BHARAT ने बेमेतरा में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं से चुनावी तैयारियों को लेकर जायजा लिया.जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें क्यों चुनेगी ये सवाल पूछे गए. इस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने दावा किया कि इस बार हमारा मुद्दा किसान से जुड़ा है.
''सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों के लिए कई घोषणाएं की हैं.जिसके बूते प्रदेश में सरकार वापस आएगी.वहीं बीजेपी के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए अबकी बार 75 से ज्यादा सीटें आएंगी.'' बंशी पटेल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप :वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कांग्रेस के दावों को खारिज किया है. राजेंद्र शर्मा के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी. कांग्रेस ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है.पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.किसानों के कर्जा माफी की बात कही गई थी जो पूरा नही हुआ है. लोगों को 2500 रु प्रति क्विंटल धान की एकमुश्त की राशि नहीं मिल पाई.
''किसान, युवा, महिलाओं और बेरोजगारों से जो वादे किए गए थे वो अब तक पूरा नही हो पाया है. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार से घिरी हुई है. शराब में भ्रष्टाचार किया है. जिले के बेमेतरा, नवागढ़ और साजा विधानसभा में भी भ्रष्टाचार स्पष्ट दिखाई दे रहा है. यहां के विधायक और मंत्री अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं.''राजेंद्र शर्मा, बीजेपी नेता
15 बनाम 5 साल की लोगों ने की है तुलना : राजेंद्र शर्मा की माने तो प्रदेश में छाए मुद्दों को लेकर बीजेपी जनता के पास जाएंगी.जिसमें ये बताया जाएगा कि भूपेश बघेल सरकार के मंत्री विधायक सब भ्रष्ट हैं. इनको छोड़कर बीजेपी के ईमानदार स्वच्छ छवि के लोगों को चुने जिस प्रकार हमने 15 वर्षों में जनता की सेवा की. लोगों ने 15 वर्षों की तुलना की. 5 वर्ष को देखे और मतदान करें.
कांग्रेस की योजनाएं बेहतर :बेमेतरा के वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी ने दोनों ही दलों की तैयारियों को लेकर कहा कि कांग्रेस जहां 5 साल के कार्यकाल को लेकर जनता के पास जाएगी.वहीं बीजेपी अपने पिछले 15 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा बताएगी. कांग्रेस ने जो किसानों के हित में समर्थन मूल्य की राशि से जो धान खरीदी की है. इसका कांग्रेस को फायदा होगा. लेकिन अन्य संसाधनों में कांग्रेस पिछड़ी है.
मतदान से पहले कुछ कह पाना मुश्किल :अनिल त्रिपाठी की माने तोकांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी में किसान परेशान हैं.मवेशी गांव और सड़कों में घूम रहे हैं. जिससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है.इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेरेगी.आपको बता दें कि वर्तमान में बेमेतरा जिले के तीनों सीट नवागढ़, बेमेतरा और साजा में कांग्रेस के विधायक काबिज हैं. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन करेगी या अपने पुराने विधायकों पर भरोसा जताएगी ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है.