छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara Crime News: शादी का भरोसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक

चंदनू थाना क्षेत्र में शादी का भरोसा दिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. दो महीने पहले मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई. केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. Bemetara Crime News

Bemetara Crime News
चंदनू थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 15, 2023, 11:02 PM IST

बेमेतरा:चंदनू थाने की पुलिस ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया. मामले में शिकायत के बाद पिछले दो महीने से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है.

युवती हुई प्रेग्नेंट तो शादी से मुकर गया आरोपी:मामला बेमेतरा जिला के चंदनू थाना क्षेत्र का है, जहां युवती ने 23 जनवरी को पुलिस थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि "आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर युवती को झांसे में लिया. फिर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा." शिकायत पर चंदनू थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था. वहीं मामले में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी फरार है.

Rape with minor in Korba: कोरबा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया था रेप

आरोपी युवक को ऐसे किया गया गिरफ्तार:बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने प्रकरण में फरार आरोपी को 15 मार्च को उसके गांव से गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.

अब तक दुष्कर्म के 42 मामले दर्ज:दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक राजेश ठाकुर, आरक्षक सफीक मोहम्मद, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह का योगदान रहा. गौरतलब है कि बेमेतरा जिला में वर्ष भर में दुष्कर्म के 42 मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details