छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा कलेक्टर ने वाहन रोककर दिव्यांग महिला से की बात, पीएम आवास के लिए दिए निर्देश - Example of humanity in Bemetara

बेमेतरा कलेक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए एक दिव्यांग महिला से कार रोककर बात की. उस महिला की समस्या का उन्होंने तत्काल समाधान किया. उनके इस कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है.

Collector stopped the vehicle and talked to the disabled woman
कलेक्टर ने वाहन रोककर दिव्यांग महिला से की बात

By

Published : Aug 7, 2021, 10:14 PM IST

बेमेतरा: जिले के कलेक्टर विलास संदीपान भोस्कर ने मानवता का परिचय देते हुए आज राह चल रही दिव्यांग महिला से वाहन रोककर बातचीत की. उसके बाद उसे शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाया. इतना ही नहीं कलेक्टर ने इस गरीब महिला को बिस्किट और पानी की बोतल दी. उन्होंने महिला से बातचीत कर उनका हाल चाल पूछा. फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसको घर बनवाने का निर्देष सीईओ को दिया.

कलेक्टर ने वाहन रोककर दिव्यांग महिला से की बात

बेमेतरा: नवपदस्थ कलेक्टर ने संभाला पदभार, कोविड अस्पताल का लिया जाएगा

कलेक्टर ने वाहन रुकवाकर दिव्यांग महिला से की बात

बेमेतरा कलेक्टर विलास संदीपान भोसकर ने अपने निवास से कार्यालय जा रहे थे. तभी बीटीआई कॉलोनी के पास उनकी नजर एक तिपहिया साइकिल पर पड़ी. इसमें दिव्यांग महिला संतोषी बाई सवार थी. जो अपने दो बच्चों के साथ जा रही थी. कलेक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपनी कार रोकी. फिर कार से उतरकर महिला को बिस्किट पानी उन्होंने दिया. कलेक्टर को अपने बीच पाकर महिला काफी खुश हुई. उसने अपनी परेशानी कलेक्टर से बताई. जिसके बाद कलेक्टर ने सीईओ से उसके संदर्भ में बात की.

पीएम आवास के संबंध में कलेक्टर ने सीईओ को दिए निर्देश

कलेक्टर ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवम प्रधानमंत्री आवास के संबंध में महिला से जानकारी ली. महिला ने बताया कि प्रतिमाह निराश्रित पेंशन मिल रही है परंतु प्रधानमंत्री आवास मंजूर होने के बाद भी अब तक लाभ नहीं मिल पाया है. इस संबंध में कलेक्टर ने बेमेतरा जनपद पंचायत के सीईओ से प्रधानमंत्री आवास के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कलेक्टर के इस कदम की चर्चा आज पूरे शहर में है. महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना मिलने की आस जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details