बेमेतरा: साल 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी मेरिट सूची के टॉप-10 में स्थान प्राप्त पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को श्रम विभाग के मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन सहायता योजना से कलेक्टर शिव अंनत तायल ने एक-एक लाख रुपये से लाभान्वित किया. छात्रों ने भी कलेक्टर के हाथों पुरस्कृत होकर गौरान्वित महसूस किया.
मेधावी बच्चों को कलेक्टर ने दी शभकामनाएं श्रमिक परिवार के बच्चों ने मारी बाजी, कलेक्टर ने दी बधाई
ग्राम भिंभौरी के छात्र वरुण ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं के साल 2019-20 राज्य स्तरीय प्रवीण्य सूची में 7वां और 9वां स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया. इन बच्चों के माता पिता श्रमिक वर्ग से संबंध है और श्रम विभाग बेमेतरा के भवन कल्याण मंडल में पंजीकृत है. कलेक्टर शिवअंनत तायल ने बच्चों को 1-1 लाख रुपये का चेक बांटा और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट: 96.81% छात्र फर्स्ट डिवीजन पास, नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट
जिले में 5567 बच्चों को मिली छात्रवृत्ति
जिला श्रम अधिकारी एनके साहू ने बताया कि दोनों बच्चों के अतिरिक्त नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजनांतर्गत 5557 बच्चों को 1 करोड़ 10 लाख 53 हजार रुपये और मेधावी छात्रवृत्ति सहायता योजनांतर्गत दस बच्चों को 2 लाख 49 हजार 500 रुपये उनके माता पिता के खातों में NEFT द्वारा भुगतान किया गया है. लाॅकडाउन और वर्तमान कोरोना महामारी के समय ये राशि श्रमिक वर्ग और उनके बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी होगी.
मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति पालकों ने जताया प्रशासन का आभार
छात्रा पूनम के पिता जीवन साहू ने जिलाधीश और श्रम विभाग के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उन्हेंने अपनी मेधावी बेटी को आगे और पढ़ाने का भी संकल्प लिया. कलेक्टर द्वारा लाभान्वित किए जाने के दौरान श्रम पदाधिकरी एनके साहू, श्रम निरीक्षक असलम परवेज कादरी, हरीश साहू, रविशंकर निषाद, छात्र और उनके माता पिता उपस्थित रहें.
96 प्रतिशत छात्र फर्स्ट डिवीजन पास
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया था. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट की घोषणा की थी. इस साल दसवीं की परीक्षा के लिए 4 लाख 67 हजार 261 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे. कुल 6 हजार 168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म अपात्र होने के कारण निरस्त कर दिए गए. इनमें से 4 लाख 61 हजार 93 पात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. करीब 97 फीसदी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं.