बेमेतरा: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ 20 जुलाई 2020 से लागू की गई है. बेमेतरा जिले में शासन के निर्देशानुसार इस योजना के गौठान स्तर (ग्राम पंचायत स्तर पर) बेहतर क्रियान्वयन, गौठान समितियों के गठन, गोबर विक्रेताओं को समय पर राशि के भुगतान के लिए बैंक खाते में राशि ट्रांसफर, पंजीयन कार्यों की लगातार मानिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा रीता यादव को गोबर विक्रेता का पंजीयन, साप्ताहिक खरीदी की जानकारी, कृषि और सहकारी केंद्रीय बैंक के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एम डी मानकर उप संचालक, कृषि विभाग बेमेतरा को गोबर खरीदी की प्रतिदिन की रिपोर्टिंग, गौठान समिति के खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, पैकेजिंग समूहों का प्रशिक्षण, वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से जुड़े कार्य का निरीक्षण और पर्यवेक्षक का जिम्मा दिया गया है.