बेमेतरा:बेमेतरा जिले में वैक्सीनेशन जारी है. 108 सेंटरों पर टीका लगाया जा रहा है. जिले में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग वालों को भी कोरोना का टीका लग रहा है. जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों में टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बेमेतरा कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने एक बार फिर से जिले के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. तायल ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी भी अफवाह में ना आएं. देश के सभी फ्रंटलाइन वर्कर ने टीका लगवा लिया है. सभी सुरक्षित हैं. आप सब भी अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीका लगवाएं.
ब्लैक फंगस से छत्तीसगढ़ में पहली मौत: कोरोना को मात देने के बाद म्यूकरमाइकोसिस से हारा युवक
1 लाख 15 हजार लोगों ने लगवाया टीका
अबतक बेमेतरा में 1 लाख 15 हजार 912 लोगों ने कोरोना टीका लगवा लिया है. इसमें 18+ वाले 5901 लोग शामिल हैं. हाल ही में नवागढ़ ब्लॉक के बदनारा और अंधियारखोर क्षेत्र में लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वैक्सीनेशन बंद है. ब्लॉक के बदनारा और अंधियारखोर जैसे टीकाकरण केंद्रों में 10 दिनों से टीकाकरण ठप है. जानकारी के अनुसार पूर्व में यहां लोगों ने प्रथम डोज लगवाने बड़ी संख्या में पहुंचे थे. दूसरे डोज के लिए अब लोग तैयार नहीं दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान की कोशिश की जो बेनतीजा रहा.