छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा कलेक्टर की लोगों से अपील: महामारी को हराने के लिए लगवाएं वैक्सीन

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bemetra) की रफ्तार कम हो रही है. जिले में पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा औसतन 100 पर सिमट गया है. बेमेतरा कलेक्टर शिव अनन्त तायल (Bemetra Collector Shiva Anant Tayal) ने एक बार फिर से जिले के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

Bemetara Collector appealed to people
बेमेतरा कलेक्टर की लोगों से अपील

By

Published : May 13, 2021, 3:32 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा जिले में वैक्सीनेशन जारी है. 108 सेंटरों पर टीका लगाया जा रहा है. जिले में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग वालों को भी कोरोना का टीका लग रहा है. जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों में टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बेमेतरा कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने एक बार फिर से जिले के लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. तायल ने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी भी अफवाह में ना आएं. देश के सभी फ्रंटलाइन वर्कर ने टीका लगवा लिया है. सभी सुरक्षित हैं. आप सब भी अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीका लगवाएं.

महामारी को हराने के लिए लगवाएं वैक्सीन

ब्लैक फंगस से छत्तीसगढ़ में पहली मौत: कोरोना को मात देने के बाद म्यूकरमाइकोसिस से हारा युवक


1 लाख 15 हजार लोगों ने लगवाया टीका
अबतक बेमेतरा में 1 लाख 15 हजार 912 लोगों ने कोरोना टीका लगवा लिया है. इसमें 18+ वाले 5901 लोग शामिल हैं. हाल ही में नवागढ़ ब्लॉक के बदनारा और अंधियारखोर क्षेत्र में लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वैक्सीनेशन बंद है. ब्लॉक के बदनारा और अंधियारखोर जैसे टीकाकरण केंद्रों में 10 दिनों से टीकाकरण ठप है. जानकारी के अनुसार पूर्व में यहां लोगों ने प्रथम डोज लगवाने बड़ी संख्या में पहुंचे थे. दूसरे डोज के लिए अब लोग तैयार नहीं दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के गांवों में शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान की कोशिश की जो बेनतीजा रहा.

कोरबा में अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों को दो दिन पहले नहीं देनी होगी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

बेमेतरा में बुधवार को मिले 148 कोरोना मरीज

बेमेतरा में बुधवार को 148 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं 2 कोरोना संक्रमितों की मौत बुधवाक को हुई. जिले में अबतक 1848 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. वहीं जिले में अबतक 193 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 2151 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details