बेमेतरा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन गंभीर है. शहर का जायजा खुद कलेक्टर और SP ले रहे हैं. लॉकडाउन का जायजा लेने शहर के दौरे पर निकले कलेक्टर शिव अनन्त तायल और SP दिव्यांग पटेल ने मंगलवार को एक वृद्धा की मदद की. अधिकारी जब बाजार पहुंचे, तो एक बुजुर्ग गरीब महिला भद्रकाली मंदिर के सामने चना मुर्रा बेच रही थी. कलेक्टर और SP खुद महिला के पास पहुंचे और उसका हाल जाना. उन्होंने उसकी मदद भी की. वृद्धा का पूरा सामान 500 रुपए में खरीदकर उसे वापस घर भेज दिया.
बुजुर्ग महिला से SP दिव्यांग पटेल ने उसके सामान की कीमत जानी. फिर उन्होंने बिना देर किए 500 रुपए निकालकर वृद्धा को दे दिए और सामान खरीदकर उसे घर जाने को कहा. बता दें कि ये पूरी घटना कैमरे में कैद भी हुई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.