छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही बीजेपी, किया जाएगा रक्तदान - पीएम मोदी का जन्मदिन

देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. बेमेतरा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई अभियान और पौधरोपण से इस सप्ताह की शुरुआत की. आने वाले दिनों में रक्तदान करने के लिए जिले के 85 कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर CMHO को सौंपी गई है.

BJP donated blood by celebrating service week on PM Modi in bemetara
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही बीजेपी

By

Published : Sep 17, 2020, 2:15 PM IST

बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसमें 14 से से 20 सितंबर तक भाजपा अपने-अपने मंडलों में विविध सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जिला भाजपा बेमेतरा ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा को सेवा सप्ताह के दौरान रक्तदान कर कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी है.

जिले में रक्तदान के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत कई नेताओं सहित 85 भाजपा कार्यकर्ताओं की सूची CMHO डॉ. सतीश शर्मा को सौंपी गई है.

पौधरोपण और सफाई कार्य से सेवा सप्ताह की शुरूआत

बेमेतरा, नवागढ़, खंडसरा मारो मंडल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह की शुरूआत पौधरोपण से की, जहां स्कूल के खेल मैदान में पौधे रोपे गए. पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प किया गया हैं. इसके साथ ही अंचल में सफाई अभियान की शुरूआत की गई है.

पढ़ें-पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर CM भूपेश बघेल, रमन सिंह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान सप्ताह भर सेवा भाव से जनसेवा के कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अलग-अलग मंडलों में कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान और पौधरोपण का कार्य किया है. इसके अलावा आगे रक्तदान भी किया जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यकर्ताओं की सूची भी सौंप दी गई है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजा पांडेय भाजयुमो, जिला अध्यक्ष विकास सतीश प्रसाद, दीपेश साहू, अजय शर्मा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details