बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. अंतिम प्रकाशित सूची के मुताबिक राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख साठ हजार दो सौ चालीस मतदाता हैं.इनमें से 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 पुरुष मतदाता, 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में 7 लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैंं.ये जानकारी छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जारी की है.वहीं बेमेतरा जिले की बात करें तो यहां भी द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण का काम तय समय में पूरा हुआ.जिसके बाद मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है.
बेमेतरा जिले में मतदाताओं की स्थिति :बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण के बाद जिले में मतदाताओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी.कलेक्टर पीएस एल्मा के मुताबिक जिले में कुल 6 लाख 58 हजार 593 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 31 हजार 143 पुरुष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 446 महिला मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर के चार मतदाता हैं.बेमेतरा जिले में द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण बाद युवा मतदाताओं की संख्या 32 हजार 205 बढ़ी है. इनमें 17 हजार 984 युवक और 14 हजार 221 युवती मतदाता हैं.