छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara Assembly Seats Final Voter List : बेमेतरा में युवा पलट सकते हैं चुनावी खेल की बाजी,जानिए कितने बढ़े वोटर्स ? - बेमेतरा जिले में मतदाताओं की स्थिति

Bemetara Assembly Seats Final Voter List बेमेतरा जिले में द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कलेक्टर पीएस एल्मा ने किया.कलेक्टर ने विधानसभावार मतदाताओं की संख्या की जानकारी भी दी.आपको बता दें बेमेतरा जिला में 6 लाख 58 हजार मतदाता 867 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में करेंगे.chhattisgarh Election 2023

chhattisgarh Election 2023
बेमेतरा जिले की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:21 PM IST

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. अंतिम प्रकाशित सूची के मुताबिक राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख साठ हजार दो सौ चालीस मतदाता हैं.इनमें से 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 पुरुष मतदाता, 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में 7 लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैंं.ये जानकारी छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जारी की है.वहीं बेमेतरा जिले की बात करें तो यहां भी द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण का काम तय समय में पूरा हुआ.जिसके बाद मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है.

बेमेतरा जिले में मतदाताओं की स्थिति :बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण के बाद जिले में मतदाताओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी.कलेक्टर पीएस एल्मा के मुताबिक जिले में कुल 6 लाख 58 हजार 593 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख 31 हजार 143 पुरुष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 446 महिला मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर के चार मतदाता हैं.बेमेतरा जिले में द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण बाद युवा मतदाताओं की संख्या 32 हजार 205 बढ़ी है. इनमें 17 हजार 984 युवक और 14 हजार 221 युवती मतदाता हैं.

''जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 867 मतदान केन्द्र हैं. द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 65 हजार 949 फॉर्म में से 59 हजार 938 फॉर्म वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर पोर्टल के माध्यम से मिले हैं.बाकी हार्ड कॉपी के तौर पर जमा किए गए हैं.'' पीएस एल्मा,कलेक्टर बेमेतरा

BJP Shop Closed In South India : दक्षिण में बीजेपी की दुकान बंद, लग गया अलीगढ़ का ताला,खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
Kharge Demands Caste Census: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खेला जाति वाला दांव, कास्ट सेंसस कराने की मांग, महिला आरक्षण पर किया बड़ा दावा
Kharge Called PM Modi Leader Of Liars : झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी, जहां गए वहां हारी बीजेपी : मल्लिकार्जुन खड़गे


राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक :बेमेतरा कलेक्टर ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया.मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली.इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो युक्त हार्ड कॉपी और फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details