बेमेतरा: जिले के नेशनल हाईवे के किनारे बेजा कब्जा करने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. नगर पालिका और राजस्व अमले ने हाईवे के किनारे अवैध कब्जा करने वालों को बेदखल किया. टीम ने 70 से अधिक लोगों को वहां से हटाया. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. प्रशासन ने कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था.
जिले के नेशनल हाइवे के किनारे लगातार लोगों को अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था. जिसे देखते हुए नगर पालिका ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था. इससे पहले भी नगर पालिका नोटिस जारी कर चुका था. बावजूद इसके किसी ने भी कब्जा नहीं हटाया. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है.
नगर को सुंदर बनाने के लिए जारी रहेगी कार्रवाई
सीएमओ होरी सिंह का कहना है कि नगर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के अभियान चलाया गया है. अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई को बाधित करने का प्रयास भी किया है. टीम को देखकर कई कब्जाधारी विरोध प्रदर्शन करने लगे थे. जिसके बाद इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. खबर मिलते ही प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विरोध करने वाले हट गए.