छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics On Broken Statue : भक्त माता कर्मा की खंडित हुई मूर्ति, बीजेपी ने लगाए घटिया निर्माण के आरोप - शकुंतला साहू

Politics On Broken Statue बेमेतरा में भक्त माता कर्मा की मूर्ति खंडित होने का मामला सामने आया है. खबर फैलते ही जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया. इसे लेकर लोगों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है.

Politics On Broken Statue
भक्त माता कर्मा की खंडित हुई मूर्ति

By

Published : Jul 20, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 7:21 PM IST

भक्त माता कर्मा की खंडित हुई मूर्ति

बेमेतरा: बेमेतरा जिला मुख्यालय में दुर्ग रोड में भक्त माता कर्मा की मूर्ति लगाई गई है. जिसे कर्मा चौक का नाम दिया है. लेकिन बुधवार रात मूर्ति को नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया .इस मूर्ति के खंडित होते ही राजनीति भी शुरू हो गई. बीजेपी ने मूर्ति निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस असामाजिक तत्वों की करतूत बताकर सिटी कोतवाली में केस दर्ज करने का आवेदन सौंपा है.

मूर्ति खंडित होने पर थाने में शिकायत : बेमेतरा के मां कर्मा माता चौक में स्थापित कर्मा माता की मूर्ति का हाथ टूट गया है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा नगर पालिका की अध्यक्ष शकुंतला साहू ने बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की जांच कर शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की.

हमें जानकारी मिली की भक्त माता कर्मा की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है. आने पर पता चला की मूर्ति का हाथ टूटा हुआ है.जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है. - शकुंतला साहू, नगर पालिका अध्यक्ष

घटिया निर्माण का लगाया आरोप : वहीं बीजेपी ने मूर्ति निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल होने का आरोप लगाया है.कर्मा माता मूर्ति खंडित होने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष दीपेश साहू ने मूर्ति निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मामले में जांच की बात कही है.

वहीं शिकायत के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.लेकिन इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ होने से फिलहाल इनकार किया है.

नगरपालिका अध्यक्ष ने मूर्ति को खंडित करने की शिकायत थाने में दी है.जिसकी जांच की जा रही है. मूर्ति क्यों खंडित हुई, कैसे हुआ इस बात की तस्दीक के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं.अभी तक असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह की हरकत करने का मामला नहीं दिख रहा.जो भी नतीजा आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. -अजय सिन्हा, सिटी कोतवाली प्रभारी

ration black marketing in Bastar: बस्तर में सरकारी राशन की हो रही खुलेआम कालाबाजारी
बस्तर में राशन गड़बड़ी की शिकायत, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
गौरेला पेंड्रा मरवाही में राशन दुकान संचालक की धांधली, कम राशन देकर बताया ज्यादा

आपको बता दें कि भक्त माता कर्मा की मूर्ति का अनावरण 14 जून को कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया था. इसी के साथ चौक का नाम भक्त माता कर्मा चौक पड़ा. लेकिन अब मूर्ति खंडित होने से स्थानीय लोगों में गुस्सा है.

Last Updated : Jul 21, 2023, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details