बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के सीमांत गांव अमलडीहा में सरकारी स्कूल की दीवार से छत जोड़कर एक दबंग द्वारा घर बनाने का मामला सामने आया है. सरपंच की मनाही और तहसीलदार के स्टे के बाद भी दबंग अपनी दबंगई दिखा रहा है.
तहसीलदार के स्टे को ताक पर रख दबंग की मनमानी, स्कूल में कर रहा बेजा कब्जा
नवागढ़ ब्लॉक के सीमांत गांव अमलडीहा में सरकारी स्कूल की दीवार से छत जोड़कर एक दबंग द्वारा घर बनाया जा रहा है.
11 फरवरी को मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानपाठक और गांव के सरपंच ने की थी, जिसके बाद तहसीलदार ने 15 फरवरी को स्टे का फरमान सुनाकर सामग्री हटाने का आदेश जारी किया था. आदेश जारी हुए एक महीने हो गए लेकिन, दबंग दीवार नहीं हटा रहा है.
इस संबंध में गांव के सरपंच विजय कुमार वर्मा ने बताया कि तहसीलदार द्वारा स्टे लगाने के बाद भी दबंग मनमानी पर उतारु है. लिखित में देने के बाद भी काम बंद नहीं कर रहा है. सरपंच ने कहा कि वह नहीं चाहते कि स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार का बेजा कब्जा हो. वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मामला संज्ञान में है. तहसीलदार ने स्टे लगाया है.