बेमेतरा: दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालु मधुमक्खी के हमले से घायल हो गए हैं. घायलों मे 8 बच्चे, 6 महिलाएं और 16 पुरुष शामिल हैं. सभी का इलाज गांव के सामुदायिक केंद्र में किया जा रहा है.
दुर्गा विसर्जन में मस्त थे श्रद्धालु, मधुमक्खी के हमले से मची अफरा-तफरी
नवरात्र के अंतिम दिन लोग दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकले थे. तभी अचानक मधुमक्खी के झुंड़ ने भीड़ पर हमला कर दिया.
मधुमक्खी के हमले से श्रद्धालु घायल
दरअसल, कोंगियाखुर्द में नवरात्र के अंतिम दिन लोग दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकले थे. तभी अचानक मधुमक्खी के झुंड ने भीड़ पर हमला कर दिया. जिससे लोगों को समझने का मौका नहीं मिला.
सामुदायिक केंद्र के बीएमओ डॉ.ए. के. वर्मा ने बताया कि सभी 8 बच्चे 6 महिलाएं 16 पुरुष को मधुमक्खी ने काटा है. सभी खतरे से बाहर हैं. जिसे ज्यादा डंक लगे हैं, उन्हे ड्रीप लगाया गया है.
Last Updated : Oct 7, 2019, 6:57 PM IST